Somwar Ke Upay – सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित होता है वह गुरु जी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कई ऐसे पूजन विधि और उपाय बताएं हैं जिन्हें आप सोमवार के दिन करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं सोमवार के दिन क्या करें क्या ना करें कैसे करें उसी की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होने वाली है.
Somwar Ka Pashupati Nath Vrat
सोमवार के दिन आप सुबह से लेकर शाम तक दोपहर से लेकर रात तक हमेशा भोलेनाथ के भजन और पूजन में लीन रह सकते हैं गुरुजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने सोमवार के दिन किए जाने वाले पशुपतिनाथ व्रत का वर्णन किया है जिसमें सुबह और शाम की पूजन की जाती है अगर आप पशुपतिनाथ व्रत की पूजन विधि देखना चाहते हैं तो उसका वीडियो हम यहां नीचे दिखा रहे हैं आप नीचे वीडियो की लिंक पर टच करके या वीडियो पर टच करके उसे वीडियो को देख सकते .
पशुपतिनाथ व्रत सुबह की पूजन विधि
पशुपतिनाथ व्रत शाम की पूजन विधि
सोमवार के उपाय
सोमवार के उपायों की बात की जाए तो इस आर्टिकल में हम आपको सोमवार के तीन विशेष उपायों की जानकारी दे रहे हैं.
उपाय 1 – पहले उपाय सोमवार के दिन आपको भोलेनाथ के मंदिर में जाकर एक बेलपत्र को शिवलिंग पर अर्पित करके एक कलश या शिवलिंग पर अर्पित करना है इसके बाद आप उसे जल को प्राप्त करके उसे जल का आचरण कर सकते हैं ऐसा करने से हमें रोग मुक्ति प्राप्त होती है अगर आप मनोकामना पूर्ति के लिए बेलपत्र अर्पित करना चाहते हैं तो आप पहले जल अर्पित करें उसके बाद बेलपत्र अर्पित करें.
उपाय 2 – गुरुजी ने शिवलिंग पर जल अर्पित करने का एक विशेष तरीका बताया है –
- सबसे पहले जल अर्पित करने की शुरुआत आपको शिवलिंग में ही गणेश भगवान के स्थान से करना है
- इसके बाद कार्तिकेय भगवान के स्थान पर चला अर्पित करना है
- इसके बाद माता अशोक सुंदरी
- उसके बाद शिवलिंग का कटीय भाग जो माता पार्वती के हस्त कमल है उसमे.
- इसके बाद अगर ऊपर जलधारी बनी है तो उसमें
- और अंत में पूरा जल आपको शिवलिंग के ऊपर अर्पित कर देना है
- इस प्रकार से जल अर्पित करने से श्री शिवाय नमस्तुभ्यं, ओम नमः शिवाय या फिर नमः शिवाय बोलते हुए अगर आपके अर्पित कर रहे हैं तो आपकी हर प्रकार की मनोकामना पूरी हो जाती है
उपाय 3 – भोलेनाथ के मंदिर में सोमवार के दिन जाकर आपको दूध से दही से अभिषेक करना चाहिए और दूध और दही से अभिषेक करने के बाद आपको एक गलत अफजल जरूर अर्पित करना चाहिए इसके साथ ही आप सोमवार के दिन भोलेनाथ को प्रिय धतूरा आंकड़े का पुष्प बेलपत्र भस्म अभीर आदि अर्पित कर सकते हैं वह भोलेनाथ की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
सोमवार के दिन क्या ना करें
- भोलेनाथ को कभी भी भूलकर भी केतकी के पुष्प अर्पित न करें.
- भोलेनाथ को रोली का त्रिपुंड ना लगायें.
- भोलेनाथ की शिवलिंग पर रखकर दीपक प्रज्वलित भूलकर भी ना करें.
- भोलेनाथ को हमेशा पूर्ण चीजे अर्पित करें, नारियल को फोड़े ना.
- भोलेनाथ को दूध अर्पित कर रहे है तो ताम्बे के कलश का उपयोग न करें.
- भोलेनाथ को लाल चन्दन वाला जल अर्पित करना चाहते है तो इसमें भी ताम्बे के कलश का उपयोग ना करें.
- बेलपत्र कटी फटी न हो इस बात का ध्यान रखें.
- चावल का दाना टूटा नही होना चाहिए.
Watch Also – Pradosh Ke Upay – प्रदोष के उपाय
नोट – उपरोक्त उपाय गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताया गया है जो गुरूजी शिव महापुराण कथा वाचते है उसमे उपायों की जानकारी देते है उसी से श्रवण करके आप तक उपयोगी जानकारी पहुचाने का प्रयास किया हैं. आर्टिकल पसंद आने पर कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव अवश्य टाइप करें.
Har Har mahadev
Har har mhadev
har har mahadev