गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी शिवपुराण कथा में कई रोचक और उपयोगी उपाय बताते है जिन्हें हम आपको हमारे Youtube चैनल के माध्यम से करके भी बताते है, उसी श्रंखला में आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रत्येक शुक्रवार को किये जाने वाले 3 विशेष उपाय की जानकारी दे रहे है जिसे आप शुक्रवार के दिन करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
उपाय 1. शुरुआत सबसे सरल और आसान उपाय से करेंगे और आशा करते हैं आप सभी यह उपाय लक्ष्मी प्राप्ति के लिए धन प्राप्ति के लिए अवश्य करते होंगे, आपको शिवलिंग पर जल अर्पित करना है और जल अर्पित करते हुए जब कलश में थोड़ा सा जल बचता है तो कलश का मुख आपको अपनी ओर कर लेना होता है जैसा आप वीडियो में भी देख कर समझ पा रहे हैं, गुरुजी ने ऐसा करने को इसलिए कहा है कि जब आप कलश का मुख थोड़ा देता करके अपनी ओर देते हैं तो यह कर देने मात्र से महादेव के साथ-साथ महालक्ष्मी की भी कृपा आपको प्राप्त होती है और ऐसा करने वाले के घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है। क्या आप अब तक यह प्रयोग कर रहे थे कॉमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते हैं?
उपाय 2. शुक्रवार के दिन बेलपत्र के वर्षक के नीचे बैठकर घी का दीपक लगाकर शरीर में जो रोग है उसका स्मरण करके शंकर जी से विनय करके हे भोलेनाथ आपने शुक्र देवता को जो संजीवनी मंत्र दिया है तो क्या आप मेरे को वह मंत्र प्रदान नहीं करोगे, मेरे रोग मेरी बीमारी मेरे दुःख को आप नहीं हरोगे क्या, यह शरीर आपने दिया है भजन करने के लिए कीर्तन करने के लिए दिया है तो संभालना भी आपको ही है, और बेलपत्र की ओर मुख करके घी का दीपक लगाने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का स्मरण कर लेना है इसके बाद गुरुजी ने कहा आपका वह रोग धीरे-धीरे समाप्ति की ओर आ जाता है…
उपाय 3. विष्णु पुराण में वर्णित उपाय की जानकारी देते हुए गुरुजी ने कहा –
एक पात्र में जल और दूध ले लीजिए (देसी गाय का) लेकर, उसमें थोड़ा सा केसर के चावल मिला लीजिए और आपको इसके अंदर दूर्वा डालकर 108 बार माता लक्ष्मी का कोई भी नाम या मंत्र का जाप करते हुए, दूर्वा से दूध का चितन लड्डू गोपाल या विष्णु भगवान की जो मूर्ति है उस पर चितन करना है, यह उपाय आपको शाम के समय करना है। बस इतना मात्र कर देने से जो यह उपाय करता है उसके घर में कभी धन संपदा की कमी नहीं होती है। हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
तीनो उपाय अगर आप विडियो के माध्यम से देखकर समझना चाहते है तो हमारे Dharm Ki Baate YouTube चैनल का विडियो आपको नीचे दिख रहा है जिसे यही पर प्ले करके आप विडियो को यही पर देख सकते हैं.
नोट – उपरोक्त उपाय गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा उनके द्वारा वाची गयी शिवपुराण में बताये गए है जिन्हें हमने आप तक पहुचने का प्रयास किया है, हमने अपनी ओर से कोई भी जानकारी ऐड नही की है ताकि गुरूजी के द्वारा दी गयी जानकारी आप तक अच्छे से पंहुच सके.
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होतो आप इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव या श्री शिवाय नमस्तुभ्यं अवश्य टाइप कीजियेगा, और अपने सुझाव और प्रश्न आप कमेंट के जरिये हम तक पहुचा सकते हैं.
Kubreshwar Dham ka rudraksh ka sahi tarika pls bataeh 🙏