Sawan Ke Upay – सावन का पावन महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है जो की 19 अगस्त तक चलने वाला है ऐसे में गुरुजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी के उपाय सभी करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम वीडियो और लिखकर बताने वाले हैं कि आप इस सावन सोमवार 2024 में कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं कौन-कौन सी पूजन कर सकते हैं और अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
सावन के उपाय 1
सावन के महीने की शुरुआत की जाए तो गुरु जी ने कहा है कि आप सावन के महीने की शुरुआत दो लोटा जल अर्पित करके कर सकते हैं. दो लोटा जल से मतलब यह है कि आपको दो कलश में जल भरना है और दोनों कलश का जल आपको एक साथ शिवलिंग पर अर्पित करना है
और यह आपके पूरे सावन के महीने में करना है. साल भर आप एक कलश से जब शिवलिंग पर अर्पित करते हैं पर आपको सावन के महीने में दो कलश जल एक साथ शिवलिंग पर अर्पित करना होता है ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि एक जल तो आपने जो अपने घर से लाया वह कहलाता है और दूसरा जल जब आप अर्पित करते हैं तो वह अपने आप गंगाजल बन जाता है.
सावन के उपाय 2
सावन के महीने में सावन सोमवार के व्रत को रखने का बहुत विधान है साल भर लोग सोमवार का व्रत नहीं रख पाते हैं शिवरात्रि का व्रत नहीं रख पाते हैं प्रदोष का व्रत नहीं रख पाते हैं पर वह साल में एक बार आने वाले सावन के महीने में अगर सोमवार का व्रत रखते हैं तो उन्हें जो भी इच्छा है
भोलेनाथ की कृपा से पूर्ण हो जाती है तो सावन के महीने में इस वर्ष 5 सोमवार है आप 5 सोमवार व्रत रखिए नियम अनुसार भोलेनाथ का पूजा अर्चन कीजिए और अपनी जो भी कामना है वह आप भोलेनाथ से कहिए वह कामना शीघ्र अति शीघ्र पूरी होती है.
Sawan Shivratri Online Pujan
सावन के महीने में शिवरात्रि की बहुत अधिक महत्वता है ऐसे में गुरुजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी भी प्रत्येक वर्ष में एक बार सावन शिवरात्रि के अवसर पर ऑनलाइन पूजन और अभिषेक करवाते हैं गुरुजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी इस वर्ष ऑनलाइन सावन शिवरात्रि का पूजन अभिषेक कब करवाएंगे कितने बजे करवाएंगे और उसकी पूजन सामग्री की जानकारी और पूजन कैसे करना है उसकी भी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देते रहेंगे.
Sawan Shivratri Online Pujan Abhishek Samagri
गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी प्रत्येक वर्ष ऑनलाइन पूजन अभिषेक करवाते है जिसे आप आस्था और youtube के माध्यम से देखकर अपने घरो में भी पूजन और अभिषेक कर सकते हैं, पूजन सामग्री लिस्ट की जानकारी जो गुरूजी ने पिछले वर्ष दी थी उसी की जानकारी आपको नीचे दी जा रही हैं.
पूजन और अभिषेक सामग्री लिस्ट –
- एक लोटा जल
- गेहू के 21 दाने (वंश वृद्धि के लिए)
- कमलगट्टे 5 (क्योकि कमलपुष्प मिल नही पाते)
- चावल 108
- काली मिर्च 21
- काली तिल 1 चुटकी
- धतूरा 1
- बेलपत्र 7
- शमीपत्र 7
- लाल गुलाब 7 नहीं तो कोई भी सफ़ेद पुष्प
- गोल सुपारी 3 (गणेशजी, गौरा जी, संकल्प)
- जनेऊ का जोड़ा 2
- देसी घी का दीपक (1 अखंड अभिषेक तक, 1 आरती के लिए)
- फल – 5
- मिठाई प्रसाद – (गुड/शक्कर) या जो आपकी मर्ज़ी
- इत्र
- पीला चन्दन
- मौली कलेवा नाडा जो हाथ में बांधते है
- कपूर आरती के लिए
- लोंग / इलायची / पान के पत्ते
- पंचामृत (2 कटोरी में)
- दूध / दही / घी / शक्कर / शहद / गंगाजल
- रोली
- पान का पत्ता
- हल्दी की गांठे या पीसी हल्दी
- अभीर
- गुलाल
- मेहँदी
- और काली मिटटी शिवलिंग बनाने के लिए
- शिवलिंग पहले से बनाकर रखें
- (श्री शिवाय नमस्तुभ्यं बोलते हुए अभिषेक और पूजन करें.)
Watch Also – Pradosh Ke Upay
Namaste,
Kya ap please mujhe Shravan Somvar ke vrat ke Udayapan kaise karte hain bata sakte hain?
Thank you.
aap hamare youtube channel par dekhiye “Dharm Ki Baate”