मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो (भजन) – पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा लिरिक्स

pradeep mishra jiगीत – मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो (Hindi Lyrics)

गायक – पंडित प्रदीप मिश्रा जी

स्त्रोत – शिवपुराण कथा

टीवी टेलीकास्ट – आस्था चैनल

ऑनलाइन टेलीकास्ट – पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले ऑफिसियल YouTube चैनल.

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

अनाड़ी मत समझो खिलाड़ी मत समझो 😊

मेरे भोले के हाथ में प्याला है

प्याला है तो क्या हुआ शराबी मत समझो 🍷

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

मेरे भोले के हाथ में थप्पड़ है

थप्पड़ है तो क्या हुआ भिखारी मत समझो 👋

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

मेरे भोले के हाथ में त्रिशूल है

त्रिशूल है तो क्या हुआ शिकारी मत समझो 🏹

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

मेरे भोले के साथ में गौरा है

गौरा है तो क्या हुआ सन्यासी मत समझो 🧘‍♂️

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

मेरे भोले तो तीन लोक के स्वामी हैं

स्वामी है तो क्या हुआ अभिमानी मत समझो 👑

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

मेरे भोले के गले में सर्पों की माला है

सर्प हैं तो क्या हुआ जहरीले मत समझो 🐍

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

मेरे भोले के हाथ में डमरू है

डमरू है तो क्या हुआ मदारी मत समझो 🥁

गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी के गाये गए अन्य भजन भी देखें – 

अगर आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा होतो अपने करीबियों के साथ यह अवश्य शेयर करें. और कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव टाइप करें.

2 thoughts on “मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो (भजन) – पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा लिरिक्स”

  1. Pingback: Kitni Sunder Hai Maa Teri Nagri Lyrics - कितनी सुंदर है माँ तेरी नगरी Pradeep Mishra Bhajan - Dharm Ki Baate

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top