गीत – मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो (Hindi Lyrics)
गायक – पंडित प्रदीप मिश्रा जी
स्त्रोत – शिवपुराण कथा
टीवी टेलीकास्ट – आस्था चैनल
ऑनलाइन टेलीकास्ट – पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले ऑफिसियल YouTube चैनल.
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
अनाड़ी मत समझो खिलाड़ी मत समझो 😊
मेरे भोले के हाथ में प्याला है
प्याला है तो क्या हुआ शराबी मत समझो 🍷
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में थप्पड़ है
थप्पड़ है तो क्या हुआ भिखारी मत समझो 👋
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में त्रिशूल है
त्रिशूल है तो क्या हुआ शिकारी मत समझो 🏹
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के साथ में गौरा है
गौरा है तो क्या हुआ सन्यासी मत समझो 🧘♂️
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले तो तीन लोक के स्वामी हैं
स्वामी है तो क्या हुआ अभिमानी मत समझो 👑
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के गले में सर्पों की माला है
सर्प हैं तो क्या हुआ जहरीले मत समझो 🐍
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में डमरू है
डमरू है तो क्या हुआ मदारी मत समझो 🥁
गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी के गाये गए अन्य भजन भी देखें –
- अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में
- भोले बाबा तेरी नौकरी
- कितनी सुंदर है माँ तेरी नगरी
- भगवान तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ
अगर आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा होतो अपने करीबियों के साथ यह अवश्य शेयर करें. और कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव टाइप करें.
Pingback: Kitni Sunder Hai Maa Teri Nagri Lyrics - कितनी सुंदर है माँ तेरी नगरी Pradeep Mishra Bhajan - Dharm Ki Baate
Har har mahadev