परम पूज्य गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी का Kubereshwar dham sehore कहाँ है, कितनी दूर है, मंदिर कहाँ है, इतना प्रचलित क्यों है, कंकर शंकर का महत्त्व यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होने है.
Sehore Kubereshwar Dham
जैसा की आपको नाम से ही समझ में आ रहा है “सीहोर कुबेरेश्वर धाम” एक मंदिर है जो की मध्यप्रदेश के भोपाल संभाग के सीहोर जिले में हैं. अब यह इसीलिए इतना अत्यधिक प्रचलित है क्योकि मध्यप्रदेश के प्रचलित शिवमहापुराण कथा वाचक “गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी” इसके निर्माता है. मुख्यतः यहाँ एक शिव मंदिर है जो निर्माणाधीन हैं. पर आपको Sehore Kubereshwar Dham में भगवान विष्णु, भगवान राम और हनुमान जी के भी दर्शन होंगे.
Temple Kubereshwar Dham Sehore
कुबेरेश्वर धाम “कुबेरभंडारी” अर्थात भगवान भोलेनाथ के लिए प्रचलित हैं, मंदिर का निर्माण गुरूजी प्रदीप मिश्रा जी की विट्ठलेश्वर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा हैं. इस मंदिर निर्माण में पूरे भारत के शिवभक्तो का सहयोग दान के रूप में निरंतर होता हैं. यहाँ के कंकर शंकर का अत्यधिक महत्त्व हैं यहाँ के कंकर की पूजन करके शिवभक्त अपने घर लेकर जाते हैं और घर में भी उसका पूजन करके भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करते हैं.
सीहोर कुबेरेश्वर धाम में रुकने की भी व्यवस्था है, गुरूजी द्वारा भवन का निर्माण भी किया गया है पर अत्यधिक भीड़ होने पर आपको रूम मिल पाना मुश्किल होता हैं और कुबेरेश्वर धाम के रूम और हॉल में रुकने कल लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई राशि नही देना है यहाँ रुकना बिलकुल फ्री हैं. पर अगर आप मंदिर के बाहर आस पास के होटल में रुकना चाहते है तो वह आपको उनके अनुसार राशी देनी होगी.
Sehore to Kubereshwar Dham Distance
अगर आप सीहोर आ गये हैं और वहां से कुबेरेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आपको रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड दोनों जगह से ऑटो, वेन और तूफ़ान गाडी मिल जायेगी जिसमे आपसे 30 से 40 रुपये लिए जायेंगे और आपको मंदिर के 200 मीटर नजदीक तक छोड़ देंगे. जहाँ से आपको मंदिर भी दिखेगा और आप पैदल मंदिर तक पहुँच सकते हैं. पर अगर आप स्वयं के वाहन से आ रहे हैं तो आप इंदौर हाईवे में चले जिसमे 8 से 10 किलोमीटर के बीच सीधे हाथ की ओर कुबेरेश्वर धाम मंदिर दिखाई देने लगेगा. आप ऑनलाइन गूगल मैप का भी उपयोग करते हुए सीधे मंदिर पहुँच सकते हैं.
Bhopal to Kubereshwar Dham Distance
भोपाल जो की मध्य प्रदेश की राजधानी भी है जो सभी प्रकार से पहुंचा जा सकता हैं, आप भोपाल आने के लिए स्वयं के वहां के साथ साथ, रेल, बस और हवाई जहाज का भी उपयोग कर सकते हैं. और अगर आपको भोपाल से कुबेरेश्वर धाम आना है तो 48 किलोमीटर भोपाल से कुबेरेश्वर धाम की दूरी हैं. और आप यहाँ आने के लिए इंदौर हाईवे पर निकलें, और सीहोर आने के बाद इंदौर हाईवे में ही कुबेरेश्वर धाम मिल जाएगा.
Pandit Pradeep Mishra
मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी को आज सभी जानते हैं इनका जन्म सीहोर में हुआ है, और पिछले कई वर्षो से शिवपुराण कथा वाचते हैं और आप इन कथाओ को YouTube, Aastha के माध्यम से देख सकते हैं.
Pradeep Mishra Kathaa
प्रदीप मिश्रा जी की शिवमहापुराण कथा पूरे भारत में अलग अलग जजमानो द्वारा आयोजित की जाती हैं. और मुख्यतः शिवपुराण कथा का समय दिन में 2 से 5 बजे तक रहता हैं.
- प्रदीप मिश्रा जी की अगली शिवपुराण कथा – 9 से 15 जून 2024 तक ओम्कारेश्वर में होगी और इस कथा का नाम पवित्र शिवमहापुराण कथा हैं.
यह भी देखें – आज और कल की तिथि की सम्पूर्ण जानकरी यहाँ देखें.
Kubereshwar Dham Free Rudraksh 2024
15 फरवरी 2024 से बंद हुए रुद्राक्ष वितरण को वापिस 15 मई 2024 से शुरू कर दिया गया हैं. यह वे रुद्राक्ष है जो इसी वर्ष महाशिवरात्रि में अभिमंत्रित किये गए हैं. सीहोर के रुद्राक्ष पूरे भारत में सबसे अधिक प्रचलित हैं क्योकि यह रुद्राक्ष रोगों से मुक्ति के लिए और जीवन में उन्नति प्राप्ति के लिए कारगर साबित होता हैं. और यह रुद्राक्ष बिलकुल फ्री हैं और आप भी अगर इसे लेना चाहते हैं तो निम्न बातो का अवश्य ध्यान दें.
- प्रदीप मिश्रा जी द्वारा प्रत्येक वर्ष फ्री रुद्राक्ष का वितरण किया जाता हैं.
- विट्ठलेश्वर सेवा समिति इस कार्य को संभालती हैं.
- रुद्राक्ष को ऑनलाइन नही भेजा जाता.
- रुद्राक्ष सभी के लिए फ्री हैं.
- रुद्राक्ष सीहोर कुबेरेश्वर धाम मंदिर प्रांगण के अंदर से बांटे जाते हैं.
- आप लाइन में लगकर बिना कोई डॉक्यूमेंट दिखाए रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते हैं.
- एक व्यक्ति को सिर्फ एक रुद्राक्ष दिया जाएगा.
- रुद्राक्ष वितरण 15 मई 2024 से निरंतर चल रहा हैं.
- रुद्राक्ष वितरण रोज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होता हैं.
Darm ki batein chanal ke dwara sabhi jankari mil jati is ke liy danywad
आपका बहुत बहुत आभार हर हर महादेव
Thank you
Thanku 🙏🙏
आप बहोत अछी जानकारी देते है आपका बहोत धन्यवाद
आपको अच्छा लगा जानकर ख़ुशी हुई, हर हर महादेव
Shree shivay namstubhyem 🙏
Aap ki jankari ka bhout aabhaar…
Har har Mahadev bhaiya ji
har har mahadev behan
Har har mahadev
Shree shivay namstubhyem 🙏 har har Mahadev ji
Gunmalapote Ram taluka jila usmanabad itkhor and