Kitni Sunder Hai Maa Teri Nagri Lyrics – कितनी सुंदर है माँ तेरी नगरी Pradeep Mishra Bhajan

कितनी सुंदर है माँ तेरी नगरी

“कितनी सुंदर है माँ तेरी नगरी” प्रदीप मिश्रा जी द्वारा गाया गया एक सुंदर भजन है, जिसमें भोलेनाथ की आद्यात्मिक छवि का वर्णन किया गया है। गुरुजी ने शिव महापुराण के दौरान इस भजन को प्रस्तुत किया है। पंडित प्रदीप मिश्रा जी मध्य प्रदेश के सीहोर से संबंधित हैं और वे एक प्रसिद्ध भजन गायक और शिवपुराण कथा वाचक हैं। इस भजन में गुरुजी ने भोलेनाथ की महिमा और उनके पवित्र रूप का महत्व बताया है। भजन के माध्यम से वे शिव की सुंदर छवि का वर्णन करते हैं, जो उनकी दिव्यता और शांत स्वभाव को दर्शाता है। प्रदीप मिश्रा जी के गाए इस भजन में उनकी भक्ति और सहृदयता का प्रतीक है, जो सुनने वाले को पवित्रता और शांति का अनुभव कराता है।pradeep mishra ji

कितनी सुन्दर है माँ तेरी नगरी,
भोले पैदल चले आ रहे है… 😊

उनकी जटा में गंगा विराजे,
गंगा बहाते चले आ रहे है, 🌊
उनके माथे पे चंदा विराजे,
वो चमकाते चले आ रहे है, 🌟
कितनी सुन्दर है माँ तेरी नगरी,
भोले पैदल चले आ रहे है… 😊

उनके कानों में बिच्छु विराजे,
वो लटकाते चले आ रहे है, 🐍
उनके गले में नाग विराजे,
वो लहराते चले आ रहे है, 🌊
कितनी सुन्दर है माँ तेरी नगरी,
भोले पैदल चले आ रहे है… 😊

उनके हाथों में डमरू विराजे,
वो बजाते चले आ रहे है, 🥁
उनके अंगों में बाघम्बर छाला,
वो पहन कर चले आ रहे है, 🐅
कितनी सुन्दर है, माँ तेरी नगरी,
भोले पैदल चले आ रहे है… 😊

उनके पैरों में घुघरू विराजे,
वो बजाते चले आ रहे है, 🔔
उनके संग में गौर मैया सोहे,
जोड़ी बना कर चले आ रहे है, 👫
कितनी सुन्दर है, माँ तेरी नगरी,
भोले पैदल चले आ रहे है… 😊

उनके चरणों में नंदी विराजे,
वो घुमाते चले आ रहे है, 🐂
कितनी सुन्दर, है माँ तेरी नगरी,
भोले पैदल चले आ रहे है… 😊

गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी के गाये गए अन्य भजन भी देखें – 

अगर आपको इस भजन की लिरिक्स को पढ़कर आनंद की प्राप्ति हुई है तो कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव अवश्य टाइप कीजिये.

6 thoughts on “Kitni Sunder Hai Maa Teri Nagri Lyrics – कितनी सुंदर है माँ तेरी नगरी Pradeep Mishra Bhajan”

  1. सुनिल कुमार

    हारा हु बाबा पर तुझ पर भरोसा है
    जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है
    हारा हु‌ बाबा पर तुझ पर भरोसा है
    जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है
    मेरे मांझी बन जाओ मुझे गले लग जाओ
    मुझे बेटा का के बाबा अपने चरण में लग जाओ
    हर हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है
    जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है
    ‌। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं 🙏🏻🌿🙏🏻

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top