एकादशी के उपाय – Ekadashi Ke Upay – जीवन से सभी कष्ट होंगे दूर – प्रदीप मिश्रा जी के उपाय

एकादशी के उपाय – प्रत्येक माह में दो एकादशी की तिथि आती है, और जैसा की आप सभी को पता है पूज्य गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कुछ ऐसे उपाय बताये है जिन्हें आप एकादशी के दिन करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

एकादशी के उपाय

आज इस आर्टिकल में आपको 2 उपायों की जानकारी दी जायेगी, आप इन उपाय को पढ़कर समझ सकते है और अगर आप देखकर समझना चाहते है तो इसी आर्टिकल के अंत में आपको हमारे द्वारा बनाये गए विडियो भी मिल जायेंगे जिन्हें देखकर आप उपायों को आसानी से समझ पायेंगे, यह उपाय का विडियो हमने हमारे YouTube चैनल “DharmKiBaate” पर अपलोड किये हैं.

पहला उपाय – 

एकादशी का धन प्राप्ति उपाय

इस उपाय को करने से आपको निम्न लाभ होंगे.

  • धन प्राप्ति उपाय
  • कर्ज मुक्ति उपाय
  • व्यापार वृद्धि उपाय
  • नौकरी प्राप्ति उपाय

अगर आपके जीवन में आपको धन संपदा की कमी लग रही है घर में पैसा आ नही रहा है न नौकरी मिल रही है न व्यापार चल रहा है तो आपको प्रत्येक माह में आने वाली एकादशी में एक सरल उपाय करना है.

  • अपने घर से एक कलश में गंगा जल ले लेना है.
  • अगर गंगा जल नही है तो आप अपने घर के जल का उपयोग कर सकते हैं.
  • आपको इस कलश के अंदर 7 बेलपत्र डाल देना हैं.
  • बेलपत्र कटी फटी ना हो इस बात का ध्यान रखें.
  • इसके बाद कलश के अंदर का पूरा जल शिवालय में मौजूद नंदी जी के उठे हुए पाँव में अर्पित कर देना हैं.
  • इसके बाद सभी बेलपत्र को एक एक करे शिवलिंग के ऊपर अर्पित कर देना हैं.
  • बेलपत्र अर्पित करते समय आपको “श्री शिवाय नमस्तुभयं” मंत्र का जाप करना हैं.
  • बस इतना ही करना है.
  • गुरूजी के अनुसार यह उपाय करने से आपको महादेव के साथ साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती हैं.
  • और आपके घर में धन सम्बंधित सभी परेशानियाँ दूर होती नजर आने लगती हैं.
  • पर आपको भी अपनी तरफ से पूरी मेहनत करना है नौकरी कर रहे है तो पूरी मेहनत करें.
  • नौकरी चाहते है तो पूरा प्रयास करें.
  • भोलेनाथ के आशीर्वाद से सफलता आपको मिलेगी  और आपके अटके कार्य पूर्ण होने लगेंगे.

दूसरा उपाय – 

एकादशी का विशेष उपाय

अगर आपके घर में कभी भी कोई कार्य पूर्ण नही होता, घर के सदस्यों को उन्नति नही मिल रही है, बार बार घर के सदस्य बीमार हो रहे है, पैसा बीमारियों में जा रहा है, एक कमाओ सवा खर्च होने जैसी नौबत हमेशा बनी रहती है, घर में क्लेश होता है तो यह पितृ दोष और अन्य कई दोषों की वजह से होता है और ऐसा होने पर गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने आपको एक सरल और आसान उपाय प्रत्येक एकादशी में करने को कहा हैं.

  • आपको एक कलश जल अपने घर से लेना हैं.
  • अब इस कलश का पूरा जल आपको भोलेनाथ के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अर्पित कर देना हैं.
  • जल अर्पित करने के बाद आपको 3 बार “स्वधा स्वधा स्वधा” बोल देना हैं.
  • स्वधा पार्वती जी की नानी है पितृ लोक में निवास करती हैं.
  • बस इतना ही करना हैं.
  • अगर आप इस प्रकार से जल अर्पित करने के बाद तीन बार स्वधा बोल देते है तो आपको कई प्रकार के दोषों से मुक्ति मिल जाती हैं.
  • आपके अटके हुए कार्य पूर्ण होने लगते हैं और आपको अपने जीवन में सफलता देखने को मिलती हैं. घर में पैसा रुकता है और जीवन में आपको सुख की अनुभूति होती हैं.

अगर आप ऊपर बताये गये दोनों उपाय का विडियो देखना चाहते है  तो नीचे दिए गये YouTube विडियो के माध्यम से दोनों उपाय आप देखकर समझ सकते हैं.

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया होतो कमेंट बॉक्स में “हर हर महादेव” अवश्य टाइप करें.

Watch Als0 – Pradosh Ke Upay

4 thoughts on “एकादशी के उपाय – Ekadashi Ke Upay – जीवन से सभी कष्ट होंगे दूर – प्रदीप मिश्रा जी के उपाय”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top