आज की तिथि –12 अप्रैल 2025 शनिवार चैत्र शुक्ला पूर्णिमा हनुमान जयंती, चैत्र सत्यनारायण व्रत चैत्र पूर्णिमा |
आगामी तिथियाँ |
13 अप्रैल 2025 रविवार
वैशाख कृष्णा प्रतिपदा |
समय नई दिल्ली के अनुसार है तो अगर आप भारत के किसी अन्य राज्य से है तो समय में 5 से 10 मिनिट का बदलाव देखा जा सकता हैं.
अगर आप रोजाना की तिथियों की जानकारी जैसे आज क्या है, आज कौन सी तिथि है, आज का पंचांग, आज की तिथि बताओ, कल की तिथि बताओ इस प्रकार की जानकारी चाहते है तो आप “Dharm Ki Baate” वेबसाईट पर रोजाना विजिट करें.
इस वेबसाइट पर आपको वर्ष 2024 में आने वाली प्रदोष व्रत, एकादशी व्रत, पूर्णिमा व्रत, त्रयोदशी व्रत, अमावस्या, चन्द्र दर्शन, मासिक शिवरात्रि, कालाष्टमी कब कब है इसकी जानकारी आ तक पहुचने का कार्य करेंगे.
Must Watch – पंडित प्रदीप मिश्रा जी की आगामी शिवमहापुराण कथा की लिस्ट यहाँ देखें.
Read Als0 – Hanuman Chalisa Dekhkar Padhen – “हनुमान चालीसा हिंदी में”
हमारे बारे में जानिए – मेरा नाम अमित शर्मा है, पिछले उच्च वर्षो से वेबसाइट डेवलपमेंट के साथ साथ, YouTube में भी कार्य करना मुझे बहुत पसंद आता है, मैंने कंप्यूटर साइंस में मास्टर की डिग्री की है, और मुझे वेब सर्फिंग, मूवीज, और कथाओं को सुनने का बहुत शौक हैं. भोलेनाथ ने हर बार साथ दिया है और आशा करता हूँ इस वेबसाइट के जरिये आप तक उपयोगी कंटेंट पहुंचाता रहूँ.
यह वेबसाइट बनाने का उद्देश बहुत सारे है जैसे रोजाना की तिथियों की जानकारी, व्रत त्यौहार और पूजन से जुडी उपयोगी जानकारी आप तक पहुचाना. और हम गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी का भी अनुसरण करते है, और सीहोर कुबेरेश्वर धाम से भी बहुत विश्वास है, इसीलिए आपको
इस वेबसाइट पर आपको गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिवपुराण कथाओं की जानकारी, उपाय और रुद्राक्ष वितरण से जुडी उपयोगी जानकारी भी मिलती रहेगी. वेबसाइट को रोचक बनाने के लिए आपके भी सहयोग की आवश्यकता है, आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव भेज सकते है की आप किस प्रकार के कंटेंट को देखना चाहते है, ताकि आपके अनुसार हम कंटेंट का निर्माण कर सके.
हमारा उद्धेश आप तक सभी प्रकार की पूजन की विधियों की जानकारी के साथ साथ सभी देवी देवताओं की आरती संग्रह भी पहचाना रहेगा, शिव जी की आरती, हनुमान जी की आरती, लक्ष्मी जी की आरती, विष्णु जी की आरती, गणेश जी की आरती इत्यादी.
Free Rudraksh – अगर आप फ्री रुद्राक्ष प्राप्त करना चाहते है तो आप सीहोर कुबेरेश्वर धाम में जाकर गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी की विट्ठलेश्वर सेवा समिति द्वारा फ्री में बांटा जा रहा रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते हैं, यह रुद्राक्ष वितरण 15 मई 2024 से शुरू हुआ है जो निरंतर चल रहा हैं. यहाँ का रुद्राक्ष आपको ऑनलाइन नही भेजा जाता इस रुद्राक्ष को प्राप्त करने के लिए आपको स्वयं मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल संभाग के सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम जाकर लाइन में लगकर रुद्राक्ष प्राप्त करना होगा.
यह भी पढ़ें –Kubereshwar Dham Sehore – कुबेरेश्वर धाम सीहोर सम्पूर्ण जानकारी 2024